Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Horoscope Of 07 May : इस राशि के जातकों की रूक सकती है बिजनेस लेनदारी, आर्थिक स्थिति में होगी दोतरफा परेशानी, जानिए अपनी राशि …

आज का पंचाग दिनांक 07.05.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि रात्रि में 08 बजकर 15 मिनट तक दिन रविवार अनुराधा नक्षत्र रात्रि में 08 बजकर 20 मिनट आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 04 बजकर 52 मिनट से 06 बजकर 30 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा. दुर्व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा. वर्तमान कार्य मनमाफिक नहीं होने से भी तनाव. उपाय करें – ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, का दान करें.

वृषभ राशि – शेयर में धन ना लगायें अचानक हानि की संभावना. प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना. छुट्टियों स्वीकृत ना होने से परेशान हो सकते हैं. बचाव के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. दवाईयों का दान करें.

मिथुन राशि – बिजनेस लेनदारी रूक सकती है. आर्थिक स्थिति में दोतरफा परेशानी होगी. जॉब बदलने के प्रयास में सफलता नहीं मिलने से असंतोष होगा. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. वृद्ध की सहायता करें.

कर्क राशि – गुस्सा, आवेश पर काबू रखें. नए अनुबंध नहीं करें. आर्थिक वृद्धि के प्रयास निष्फल होंगे. उपाय आजमायें – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

सिंह राशि – छोटे छोटे कार्य में लापरवाही नुकसान दे सकती है. किसी की शिकायत नजरअंदाज ना करें. स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है. उपाय – काले तिल का दान करें. शनि के मंत्रों का जाप करें.

कन्या राशि – तर्क शक्ति उत्तम. वर्कलोड होने से रिलेक्स नहीं हो पायेंगे. अनिद्रा तथा तनाव. उपाय – ऊॅ बुधाय नमः का जाप करें. गणपतिजी की आराधना करें तथा हरिभजन करें. गरीबों को नित्य एक कप मूंग का दान करें.

तुला राशि – आपके ज्ञान की प्रसन्नसा होगी. लोगों के काम आना सुखद होगा. स्वयं के कार्य में विलंब. उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.

वृश्चिक राशि – आज स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है. कार्य में सकारात्मक बदलाव के संकेत. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. उपाय करें तो लाभ होगा – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. दवाई का दान करें.

धनु राशि – आज आत्मबल कमजोर हो सकता है. किसी विशेष कार्य में अनुभवहीनता के कारण कष्ट. अपने सीनियर की सलाह लें. उपाय करें – ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें. पौधे का दान करें.

मकर राशि – वाहन सावधानी से चलाएं. भाइयों से खटपट हो सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी. उपाय – गुड़, गेहू का दान करें. भगवती गायत्री की आराधना करें.

कुंभ राशि – छोटी सी लापरवाही भी परेशानी का सबब बन सकती है. कुछ आवष्यक कार्य भूलने से पूर्व तत्काल उस कार्य में निपटायें. स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट. उपाय – ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

मीन राशि – कार्य को लेकर तनाव. अनुशासनहीनता असफलता का कारण. दोस्ती यारी को नियंत्रित करें. उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

The post Horoscope Of 07 May : इस राशि के जातकों की रूक सकती है बिजनेस लेनदारी, आर्थिक स्थिति में होगी दोतरफा परेशानी, जानिए अपनी राशि … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/horoscope-of-07-may-business-debts-can-stop-for-the-people-of-this-zodiac-there-will-be-two-way-trouble-in-the-economic-situation-know-your-zodiac/