नई दिल्ली 15 जून।मोदी सरकार ने उपभोक्ताओं को किफायती मूल्य पर खाद्य तेल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के लिए आयात शुल्क में पांच प्रतिशत की तत्काल प्रभाव से कटौती की घोषणा की है।
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक मंत्रालय के अनुसार रिफाइंड सोयाबीन तेल और रिफाइंड सूरजमुखी तेल पर वर्तमान में लागू बुनियादी आयात शुल्क 17.5 प्रतिशत को घटाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया गया है। मंत्रालय के अनुसार यह आज से ही लागू कर दिया गया है जो अगले वर्ष 31 मार्च तक चलेगा।
मंत्रालय के अनुसार रिफाइंड सोयाबीन तेल और रिफाइंड सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क घटाने से उपभोक्ताओं को लाभ होने के साथ-साथ घरेलू बाजार में तेल की खुदरा कीमतें घटेंगी।
The post केंद्र ने खाद्य तेलों पर आयात शुल्क पांच प्रतिशत घटाया appeared first on CG News | Chhattisgarh News.