Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Ambikapur News: महिला चिकित्सक के दस्तावेजों से फर्जी सर्टिफिकेट बना प्रैक्टिस करने वाली युवती गिरफ्तार

Ambikapur News अंबिकापुर। महिला चिकित्सक के दस्तावेजों को चोरी कर हमउम्र होने का फायदा उठा फर्जी सर्टिफिकेट बनवा हॉस्पिटल में डॉक्टर इलाज करने वाले युवती को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवती पिछले 10 सालों से फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए नामी हॉस्पिटल में सेवाएं दे रही थी। शिकायत पर पुलिस ने परारूपण व धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है। मामला अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं।

लखनपुर निवासी खुशबू साहू(27) पति अंकुर गुप्ता ने कोतवाली थाना में उपस्थित होकर अपराध दर्ज करवाया था। प्रार्थीया ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह लहपटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के पद पर पदस्थ है। मार्च 2021 में वह रायपुर के एमएमआई हॉस्पिटल में चिकित्सक के पद पर ज्वाइन करने हेतु अपने संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज सहित एमबीबीएस के सर्टिफिकेट लेकर गई थी। जहा से उनके दस्तावेजों को किसी ने चोरी कर लिया था। जिस पर प्रार्थिया ने टिकरापारा थाना रायपुर में एफआईआर दर्ज करवाई थी। 

19 जुलाई को डॉक्टर खुशबू साहू को सूचना मिली कि वर्षा वानखेडे नामक युवती द्वारा डॉक्टर खुशबू साहू के नाम पर सभी शैक्षणिक दस्तावेज एवं एमबीबीएस सर्टिफिकेट का उपयोग कर चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं शहर के एक नामी हॉस्पिटल में दे रही है। प्रार्थिया की शिकायत पर थाना अंबिकापुर कोतवाली में धारा 419, 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर नामी हॉस्पिटल में कार्यरत फर्जी डॉक्टर को पकड़कर पूछताछ किया। जिस पर उसने अपना नाम वर्षा वानखेडे पति रवि वानखेड़े उम्र 27 वर्ष साकिन गांधीनगर अंबिकापुर होना बताई। पुलिस आरोपिया से पूछताछ कर रही है।

https://npg.news/big-news/ambikapur-news-mahila-chikitsak-ke-dastavejon-se-farjee-certificate-bana-praiktis-karane-wali-yuvati-giraftar-1244579