कोरबा 29 जुलाई।छत्तीसगढ़ के कोरबा में 1320 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल थर्मल बिजली संयंत्र स्थापित होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज इस संयंत्र का शिलान्यास किया।
इस संयंत्र में 660 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित होंगी। यह सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन प्रदेश का सबसे बड़ा और आधुनिक संयंत्र होगा। इससे एक ओर प्रदेश बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर होंगा वहीं दूसरी ओर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 2978.7 मेगावाट है। राज्य स्थापना के समय उत्पादन क्षमता 1360 मेगावाट थी। वर्तमान में छत्तीसगढ़ जीरो पॉवर कट स्टेट बना हुआ है। प्रदेश में तेज गति से हो रहे आर्थिक विकास से बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए कोरबा में 660-660 मेगावाट की दो नई इकाइयों की स्थापना की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गत वर्ष 25 अगस्त को इस संयंत्र की स्थापना का निर्णय लिया था। जिस पर तेज गति से कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी ने आवश्यक अनुमति एवं स्वीकृतियां प्राप्त की। संयंत्र में 660 मेगावाट की एक इकाई से साल 2029 और 660 मेगावाट की दूसरी इकाई से साल 2030 तक बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। नए संयंत्र की स्थापना पुराने एचटीपीएस परिसर के रिक्त भूमि 71 हेक्टेयर में होगी।
The post कोरबा में स्थापित होंगा 1320 मेगावाट का सुपर क्रिटिकल बिजली संयंत्र appeared first on CG News | Chhattisgarh News.