MP News/भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में ध्वजारोहण के दौरान राज्य के दो बड़े नेताओं की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल तक ले जाना पड़ा।राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी रायसेन में ध्वजारोहण कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई।
उन्हें चक्कर आया और स्वास्थ्य संबंधी समस्या आई। वह गश खाकर गिए गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें भोपाल भेजा गया।
इसी तरह मऊगंज में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सीएम राइज स्कूल के ग्राउंड में पहुंचे थे। झंडा फहराने के बाद उन्हें चक्कर आया तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सहारा दिया और कुर्सी पर बैठाया।
बाद में उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाया गया।
The post MP News- ध्वजारोहण के दौरान दो नेताओं की तबीयत बिगड़ी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.