CG Assembly Election।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का 26 अगस्त को महासमुंद जिले के दौरे पर आ सकते हैं,अगस्त माह में इनका ये दूसरा दौरा होगा। इससे पहले खड़गे प्रदेश के अनुसूचित जाति बाहुल्य जांजगीर-चांपा जिले में सरकार की ओर से आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट अनुसार 20 अगस्त को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर दौरे पर रहेंगे। इसी तरह 2 सितंबर को राहुल गांधी और 19 सितम्बर को केसी वेणुगोपाल का छत्तीसगढ़ दौरा होने वाला है।
मिली जानकारी अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में जनजातीय मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह इस दिन बीजेपी के नेताओं के साथ पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी कर सकते हैं।
The post CG Assembly Election: महीने भर में खड़गे का दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा, शाह-राहुल भी आयेंगे appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.