Sawan Putrada Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। भगवान विष्णु को समर्पित ये व्रत माह में दो बार आता है। ऐसे ही श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। बता दें कि पुत्रदा एकादशी साल में दो बार पड़ता है।
एक श्रावण में और दूसरा पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। सावन मास में पड़ने वाले पुत्रदा एकादशी के दिन पूजा करने से वाजपेय यज्ञ के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही घर-परिवार में सुख रहने के साथ संतान को सारे कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। आइए जानते हैं सावन माह की पुत्रदा एकादशी की तिथि, मुहूर्त और महत्व।Sawan Putrada Ekadashi 2023
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 26 अगस्त की देर रात 12 बजकर 08 मिनट से आरंभ हो रही है, जो 27 अगस्त की रात 09 बजकर 32 मिनट पर समाप्त हो रही है। उदया तिथि के हिसाब से सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत 27 अगस्त, रविवार को रखा जाएगा।
पूजा का शुभ मुहूर्त – 27 अगस्त को सुबह से आरंभ हो जाएगा। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 05 बजकर 56 मिनट से सुबह 07 बजकर 16 मिनट तक होगा। इस अवधि में पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
सावन पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण 28 अगस्त को सुबह 05 बजकर 57 मिनट से सुबह 08 बजकर 31 मिनट तक किया जा सकता है।Sawan Putrada Ekadashi 2023
पुत्रदा एकादशी व्रत संतान से संबंधित व्रत माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने से संतान को अच्छे स्वास्थ्य के साथ लंबी आयु प्राप्त होती है। इसके साथ ही जिन लोगों को पुत्र नहीं होते हैं, तो इस व्रत को रखने से पुत्र की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही घर में खुशहाली, सुख-समृद्धि आती है।Sawan Putrada Ekadashi 2023
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
The post Sawan Putrada Ekadashi 2023: सावन मास की पुत्रदा एकादशी का विशेष महत्व..जानें तिथि, मुहूर्त appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.