रायपुर 17 अगस्त।छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को विधानसभा चुनावों के घोषणा पत्र तैयार करने के लिए 15 दिनों में 50 हजार के लगभग सुझाव मिल चुके हैं।
पार्टी की प्रदेश चुनाव घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज यहां प्रेस कान्फेंस में यह दावा करते हुए कहा कि प्रदेशभर में घोषणा पत्र के लिए सुझाव संग्रह करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है और अब तक लगभग 50 हजार सुझाव पार्टी को प्राप्त हुए हैं। उन्होने कहा कि घोषणा पत्र के लिए सुझाव सग्रह करने का यह अभियान गत 03 अगस्त से शुरू हुआ है।
उन्होने कहा कि पार्टी के बस्तर से लेकर सरगुजा तक सभी 35 जिला संगठन इकाइयों के पदाधिकारियों को सुझाव पेटिकाएँ सौंपी गई हैं।इन सुझाव पेटिकाओं के साथ कार्यकर्ता विधानसभा स्तर तक गाँव-गाँव, घर-घर जाकर सुझाव एकत्रित कर रहे हैं।
The post भाजपा को घोषणा पत्र बनाने के लिए 50 हजार से अधिक सुझाव- अमर appeared first on CG News | Chhattisgarh News.