Bilaspur News: न्यायधानी में एक युवक ने खुद को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव का प्रतिनिधि बताकर युवती से तीन लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। मिली जानकारी अनुसार युवक ने पहले युवती से दोस्ती की और उसे पत्नी बनाने का झांसा दिया।
इसके बाद उसकी सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर पैसे वसूल लिए। ठगी के शिकार युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस की है। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल माजरा यह है कि 23 वर्षीय युवती सकरी थाना क्षेत्र में रहती है। युवती की होरीलाल अनंत उर्फ राज अनंत नाम के युवक से पुरानी जान-पहचान थी। करीब दो साल पहले युवक की मुलाकात युवती से हुई, तब उसने अपने आप को सांसद अरूण साव का प्रतिनिधि बताया।
इस दौरान उसने युवती से मोबाइल नंबर ले लिया और बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान ही उसने युवती को बताया कि उसकी पत्नी व दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद से वह अकेला हो गया है।
इसके बाद से युवती और युवक बातचीत करने लगे। इस बीच उसने युवती से दोस्ती की और उसके साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा। युवती उसकी बातों में आ गई और शादी के लिए हामी भर दी। कुछ महीने बाद होरीलाल उसे अपने घर ले गया।
बातचीत के दौरान बताया कि उसके माता-पिता को नौकरी वाली बहू चाहिए। तब उसने युवती को नौकरी लगवाने का झांसा दिया। साथ ही उससे तीन लाख 50 हजार रुपए की मांग की। उसके भरोसे में आकर युवती ने अपने परिजन से बातचीत की और घर गिरवी रखकर उसे पैसे दे दिए।
मीडिया रिर्पोट अनुसार पैसे देने के बाद काफी समय तक युवती की नौकरी नहीं लगी। नौकरी नहीं मिलने पर युवती ने उसे पैसे वापस करने के लिए कहा।
तब युवक उसे गोलमोल बातकर घूमाने लगा। लेकिन, युवती को पैसे नहीं लौटाए। बाद में युवक ने पैसे देने से मना कर दिया। इस बीच युवती केस दर्ज कराने के लिए सकरी थाने पहुंची।
The post Bilaspur News: सांसद का प्रतिनिधि बताकर युवती से लाखो की ठगी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.