Loksabha Election 2024। 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने शुक्रवार को दिल्ली की सभी सात संसदीय सीटों के लिए अपने प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया है।
भाजपा ने कहा कि दिनेश प्रताप सिंह को नई दिल्ली लोकसभा सीट का प्रभारी, हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली सीट का प्रभारी, योगेन्द्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिम दिल्ली का प्रभारी और कमलजीत सहरावत को उत्तर पूर्वी दिल्ली का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
राजेश भाटिया को चांदनी चौक लोकसभा सीट, राजीव बब्बर को दक्षिणी दिल्ली सीट और जय प्रकाश को पश्चिमी दिल्ली सीट का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बीजेपी ने दिल्ली में जिला प्रभारी और सह-प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। ज्ञात हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी। loksabha election
The post Loksabha Election 2024 : तैयारियों में जुटी BJP,सभी 7 लोकसभा सीटों के लिए प्रभारियों के नामों की घोषणा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.