Indira Gandhi Smartphone Scheme/जैसलमेर। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत बुधवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविरोें में कुल 750 पात्र को लाभान्वित किया गया। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि तहसील कार्यालय भणियाणा में आयोजित शिविर में 48, स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय फतेहगढ में आयोजित शिविर में 107, अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में 171, जनसुविधा केन्द्र जिला परिषद में आयोजित शिविर में 120, ग्राम पंचायत भवन मोहनगढ में 22, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाचना में आयोजित शिविर में 39, स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय पोकरण में आयोजित शिविर में 77, तहसील कार्यालय सम में आयोजित शिविर में 99 तथा स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय पोकरण ब्लाॅक सांकडा में आयोजित शिविर में 67 पात्र को स्मार्टफोन दिए गए।
बीसूका उपाध्यक्ष ने किया शिविर का निरीक्षण
बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने बुधवार को जनसुविधा केन्द्र में संचालित इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के शिविर का निरीक्षण किया। उन्हांेने लाभार्थियों को स्मार्टफोन भी बांटे। इस दौरान सुनिल लारा, कुंदन कुमावत, रूपचंद सोनी, एइएन हंसराज, नरेंन्द्र गोयल सहित अन्य उपस्थित थे।Indira Gandhi Smartphone Scheme
The post Indira Gandhi Smartphone Scheme- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत 750 पात्र लाभान्वित appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.