CG News/ दंतेवाड़ा। राज्य सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन द्वारा मंगलवार को एकदिवसीय धरना – प्रदर्शन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नारेबाजी की।फेडरेशन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि सत्ता में आने से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी।
जिसमें कहा गया था सभी संविदा कर्मियों को नियमित किया जाएगा। कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष व्यतीत हो जाने के उपरांत भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह सरासर वादा खिलाफी है। इसी कड़ी में वेतन विसंगति दूर करने की मांग प्रमुख है। वहीं कार्य दिवस अवकाश निर्धारण, आईपीएच एस सेटअप और कार्य के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था भी अन्य मांगों में शामिल हंै।
कर्मियों में दिया ज्ञापन
धरना के उपरांत स्वास्थ्य कर्मियों ने आंवरा भाटा से जिला कार्यालय तक रैली निकाली। जिसमें उनकी मांगों को पूर्ण करने की मांग की गई। रैली के अंत में प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में फेडरेशन के सदस्य मौजूद थे।CG News
The post CG News- स्वास्थ्य कर्मचारी फेडरेशन का धरना-प्रदर्शन, निकाली रैली appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.