बिलासपुर में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। युवक कोरबा का रहने वाला था और रिश्तेदार के घर आया था। वह घूमने निकला था, तभी नो एंट्री में शहर के बीच एक हाइवा ने उसे चपेट में ले लिया। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के पाली क्षेत्र के भंडारखोल निवासी पंचराम धनवार (22) पिता शिव धनवार अपने रिश्तेदार के घर मोपका के कुटीपारा आया था।
गुरुवार को वह अपने रिश्तेदार की बाइक को लेकर घूमने के लिए निकला था। उसी समय तोरवा के गुंबर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार हाइवा ने उसे ठोकर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद आरोपी चालक हाइवा छोड़कर भाग गया। इस दौरान वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जब तक पुलिस वहां पहुंची, परिजन भी पहुंच गए थे। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इस हादसे की खबर उसके मोबाइल से आसपास के लोगों ने उसके रिश्तेदारों को दी। खबर मिलते ही परिजन वहां पहुंचे, तब वह गंभीर रूप से घायल पड़ा था।
उन्होंने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़ी मां के बेटे यशवंत धनुहार की रिपोर्ट पर पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
The post तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.