Jashpur ।कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज(UD Minj) लगातार एक से बढ़कर एक बड़ी सौगात अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए दे रहे हैं । हाल ही में उन्होंने दो बड़े पुल सहित कई भूमिपूजन किया है
सावन के अंतिम सोमवार संसदीय सचिव यू. डी मिंज ने शिवभक्तों को दर्शनीय स्थल कोतेबिरा में साढ़े तीन करोड़ की राशि से बनने वाली फुट ओवर ब्रिज की बड़ी सौगात दी है जिसका उन्होंने आज भूमिपूजन किया । कोतेबीरा दर्शनीय स्थल के साथ पर्यटन के लिए भी बेहद खूबसूरत है । यहां लोग धाम में दर्शन करने छत्तीसगढ़ सहित झारखण्ड ओडिसा से भी आते हैं ।
तीन करोड़ पचास लाख की लागत से बनेगी गर्भ गृह तक जाने के लिये पुल—- पहले नदी भरी होने के कारण श्रद्धालुओं को गर्भ गृह तक जाने में असफल रहते थे लेकिन अब कुनकुरी विधायक एवं संसदीय यू.डी. मिंज की दूरगामी सोंच और सार्थक पहल से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोतेबिरा धाम के गर्भ गृह तक जाने के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये की राशि फुट ओवर ब्रिज के लिये स्वीकृति दी है जिसका भूमिपूजन धूमधाम से हुआ । जिससे अब मंदिर में पूजा करने के बाद गर्भ गृह तक जाने में आसानी होगी । जिसका कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है ।
संसदीय सचिव एवं विधायक यू.डी. मिंज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम लगातार विकास का कार्यों को कर रहे हैं और हर संभव काम जनता के आशीर्वाद से करते रहेंगे । श्रद्धालुओं को अब कपाट द्वार के दर्शन करने के लिये किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी आगे भी यहां के लिये कई बड़े प्रस्ताव तैयार हैं हम यहां के लिये लगातार प्रयास कर रहे हैं भविष्य में यहां मंदिर के साथ साथ पर्यटन हब भी विकसित होगा ।
विधायक ने किया जलाभिषेक—-विधायक यूडी मिंज ने सबसे पहले लोरो स्थित भीमाशाह महादेव शिव मंदिर में जलाभिषेक किया जिसके बाद ढोढ़ीआरा में भी जलाभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना करते हुए सबके लिये मंगलकामना कर सबके लिए आशीर्वाद मांगा ।
संसदीय सचिव ने कोतेबीरा और लोरो में विशाल भंडारे का आयोजन भी कराया जिसमें शिवभक्तों के साथ स्वयं विधायक भी शामिल हुए.
The post प्रसिद्ध कोतेबिरा धाम में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनेगा फुट ओवर ब्रिज, विधायक UD Minj ने किया भूमिपूजन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.