CG NEWS:बिलासपुर/विगत रविवार को गौरीशंकर महिला मंडल, गोकुल धाम रोड उसलापुर की बहनों ने ,सांई आनंदम परिसर में सावन उत्सव का अत्यंत गरिमापूर्ण माहौल में आयोजन किया ।इसमें लगभग चालीस बहनों के साथ पच्चीस बच्चों ने भी हिस्सा लिया।
आयोजन का प्रारंभ सामुहिक गणेश वंदना से हुआ।इसके पश्चात गायन , कविता , नृत्य, प्रहसन तथा खेल का भी आयोजन हुआ।अंत में समूह के द्वारा सावन सुंदरी का चुनाव किया गया।सर्वसम्मति से श्रीमती शशि यादव को सावन सुंदरी चुनकर, ताज पहनाया गया।कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी सोनी , रीना सिंह और उजली तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कल्याणी तिवारी , विभा शुक्ला,मोंगरा ठाकुर, श्वेता पांडे ,सरोजनी भोंसले , रुक्मिणी भोंसले , संगीता मिश्रा , ममता ठाकुर, अन्न पूर्णा शशि शर्मा , किरण विश्व कर्मा , मेघा भोंसले , कलश स्पर्श सोनी उपस्थित थीं।
The post CG NEWS:गौरीशंकर महिला मंडल ने मनाया सावन उत्सव appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.