Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Gurugram News: गुरुग्राम में शोभायात्रा के मद्देनजर हिंदू नेताओं को किया गया नजरबंद

Gurugram News: विश्‍व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा आयोजित शोभायात्रा के मद्देनजर सोमवार को गुरुग्राम पुलिस ने कुलभूषण भारद्वाज और अभिषेक गौड़ समेत कई हिंदू नेताओं को नजरबंद कर दिया। हिंदू नेताओं को उनके घरों से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। दिनभर उनके घरों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहे।

भारद्वाज ने कहा, ”सोमवार सुबह करीब 8.22 बजे सेक्टर-14 में मेरे घर के बाहर गुरुग्राम पुलिस की एक पीसीआर वैन तैनात थी। उन्होंने मुझे बाहर जाने की इजाजत नहीं दी।” उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कुछ हिंदू नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया है।

उन्‍होंने आगे बताया, “हरियाणा सरकार ने हमें नजरबंद करके हिंदू नेताओं को मुगल काल की याद दिला दी है, लेकिन हिंदू रुक नहीं सकते और नूंह के नल्हड़ मंदिर में जलाभिषेक किया गया। समय आने पर हिंदू इस मनमानी का मुंहतोड़ जवाब देंगे।”

पुलिस की ओर से हिंदू नेताओं को नोटिस भेजा गया, जिसमें लिखा था, ”31 जुलाई को नूंह हिंसा के मद्देनजर इंटेलिजेंस रिपोर्ट से पता चला है कि आप हिंदू समाज के ‘जागरूक सदस्य’ हैं और हिंदू विरोधी गतिविधियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं। इसलिए आप न तो 28 की शोभायात्रा में भाग लेंगे और न ही किसी को बताएंगे।”

पुलिस नोटिस में कहा गया है, “आप मौखिक या सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी धार्मिक टिप्पणी भी नहीं करेंगे, जिससे शांति और व्यवस्था भंग हो। यदि आप बिना अनुमति के ऐसी गतिविधियों में शामिल होते हैं, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”

https://npg.news/tranding-news/gurugram-news-hindu-leaders-put-under-house-arrest-in-view-of-procession-in-gurugram-1246793