कोरिया।साक्षरता किसी भी देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है। देश के जितने ज्यादा नागरिक साक्षर होंगे, देश उतनी ही उन्नति कर सकता है।
साक्षरता के इसी महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है।जिले के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि साक्षरता के इसी महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिले में 1 से 7 सितंबर तक आंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस कोरिया जिले में भी जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्ग दर्शन में इस बार भी मनाया जाएगा।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के कोरिया जिला परियोजना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 सितम्बर को साक्षरता संगोष्ठी, परिचर्चा का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुण्ठपुर के आडीटोरियम में प्रातः 11 बजे किया जाएगा ।
आपको बताते चले कि 8 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। साक्षरता शब्द साक्षर से बना है, जिसका अर्थ पढ़ने और लिखने में सक्षम है। दुनिया के सभी देश हर वर्ग के अपने नागरिकों व समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से साक्षरता दिवस मनाते हैं।
मालूम हो कि प्रदेश में साक्षर भारत कार्यक्रम के लिए वातावरण निर्माण के लिए 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक साक्षर सप्ताह और 8 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाएगा। संचालक एवं सदस्य सचिव राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण राजेश सिंह राणा ने सभी जिला कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को राष्ट्रीय महत्व इस कार्यक्रम के लिए विशेष रणनीति तैयार कर सभी वर्गों की इसमें सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और कार्य योजना अनुसार प्रत्येक दिवस गतिविधियों के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा हैं।
The post एक से सात सितंबर तक मनाया जायेगा साक्षरता सप्ताह,कलेक्टर ने ली बैठक appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.