Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG पोस्टिंग घोटाला : शिक्षकों के प्रमोशन के बाद मनचाहे स्थानों पर किये गए तबादले होंगे निरस्त, सीएम की मिली हरी झंडी

CG पोस्टिंग घोटाला/ रायपुर। प्रदेश के स्कूल विभाग में हुए प्रमोशन और पोस्टिंग घोटाले में कार्रवाई के लिए सीएम भूपेश बघेल ने हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही सभी पदोन्नत सहायक शिक्षकों के तबादले निरस्त कर दिए जाएंगे।

दरअसल शिक्षकों के तबादले को लेकर बनाई गई समन्वय समिति के सीएम भूपेश बघेल अध्यक्ष हैं। पूर्व में उजागर हुए पोस्टिंग घोटाले के बाद शिक्षा विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारी निलंबित किये गए। अगली बारी मनपसंद स्थानों में तबादले पर भेजे गए शिक्षकों की थी, मगर इनकी संख्या हजारों में है। इसे देखते हुए शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नोटशीट भेज दी। पता चला है कि नोटशीट पर सीएम बघेल ने मंजूरी दे दी है।

रविंद्र चौबे ने इसे अनैतिक और पवित्र विभाग में घोटाला कहा था। उन्होंने चार जेडी समेत दस अधिकारियों को संस्पेंड भी किया था। और अपने स्तर पर जांच के बाद सभी पदोन्नत सहायक शिक्षकों के तबादले निरस्त करने का प्रस्ताव सीएम को समन्वय के लिए भेजा था। सीएम की मंजूरी के बाद राखी के बाद सभी पोस्टिंग रद्द कर दिए जाने की बात कही जा रही है।

The post CG पोस्टिंग घोटाला : शिक्षकों के प्रमोशन के बाद मनचाहे स्थानों पर किये गए तबादले होंगे निरस्त, सीएम की मिली हरी झंडी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/cg-posting-scam-after-the-promotion-of-teachers-transfers-to-desired-places-will-be-canceled-cms-green-signal/