सासाराम। बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने बुधवार को रोहतास जिले के सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित लिपिक संतोष कुमार को 55 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
निगरानी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गौरक्ष्णी मोहल्ला में दुर्गा मंदिर के समीप एक कपड़े की दुकान से लिपिक को गिरफ्तार किया गया।
बताया गया कि तुम्बा निवासी बबन सिंह ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 11 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित क्लर्क संतोष कुमार पैथोलैब का लाइसेन्स बनाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है।
मामले की सत्यता जांचने के बाद एक टीम का गठन किया गया। बुधवार को रिश्वत के रुपए लेने के लिए संतोष एक रेडिमेड कपड़े की दुकान पर बबन सिंह को बुलाया था। जैसे ही उसने पैसे लिए, निगरानी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि बबन सिंह ने पैथोलॉजी जांच घर खोलने के लिए पंजीकरण और लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद इसे पटना निगरानी की अदालत में पेश किया जाएगा।
The post सिवल सर्जन ऑफिस का लिपिक रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.