ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक अस्पताल संचालक को गिरफ्तार किया है। अस्पताल संचालक ने नर्सिंग स्टाफ का कोर्स कर रही है नाबालिग से रेप किया था।
पुलिस के मुताबिक 29 अगस्त की सुबह 4 बजे सर्वती अस्पताल में नर्सिग स्टाफ कोर्स सीख रही नाबालिग को आरोपी रिंकू डरा-धमकाकर अपने चैंबर में ले गया। इसके बाद पीड़िता से दुष्कर्म किया।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बिसरख पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रिंकू को खजूर कट से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी बुलंदशहर जिले का रहने वाला है।
The post नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला अस्पताल संचालक गिरफ्तार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.