PAN Card Uses: आज के समय किसी भी काम को करने के लिए पैन कार्ड की जरुरत होती है। पैन कार्ड के बिना हम किसी भी काम को आसानी से नहीं कर सकते हैं। पैन कार्ड से सभी फाइनेंशियल और बैंकों के कामों को किया जाता है। इनकम टैक्स डिपारमेंट की ओर से पैन कार्ड को जारी किया जाता है।
ऐसे में अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपके काफी अटक सकते हैं। फाइनेंशियल लेनदेन के आलावा भी कामों के लिए पैन कार्ड की जरुरत होती है। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं। आखिर किन कामों के पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।PAN Card Uses
पैन कार्ड है बेहद जरुरी/PAN Card Uses
लाइफटाइम वैलिड पैन कार्ड
एक बार जारी पैन कार्ड के लिए देश में वैलिड होता है। टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार पैन कार्ड सिर्फ एक ही हो सकता है। एक से अधिक पैन कार्ड बनवाना वैलिड नहीं है। इनकम टैक्स कानून, 1961 के सेक्शन 272B के तहत एक से अधिक पैन कार्ड पाए जाने पर 10 हजार रुपये की पैनल्टी देनी होगी।
इन कामों के लिए बेहद जरुरी है पैन कार्ड/PAN Card Uses
The post PAN Card: इन कामों में बेहद जरुरी है पैनकार्ड, घर बैठे मिलते हैं कई फायदें appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.