Best CNG Car: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के बीच सीएनजी से चलने वाली कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है, और अब तो मार्केट में सीएनजी से चलने वाली किफायती एसयूवी भी आ गई हैं। जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
आज इस REPORT में आप कुछ ऐसी एसयूवी के बारे में जानेंगे। जिनमें आपको सीएनजी का विकल्प तो मिलता ही है। साथ ही ये बजट में भी आती हैं।Best CNG Car
यह एसयूवी 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर इंजन के साथ आती है। जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ी हुई है। सीएनजी पर इस इंजन की क्षमता 73.5PS की पावर और 103NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके माइलेज की बात करें तो सीएनजी पर इसका माइलेज 26.99 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक है। इस एसयूवी को बाजार में कंपनी ने 7.10 लाख रुपये से लेकर 9.68 लाख रुपये के बीच पेश किया है।
यह एसयूवी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ी हुई है। सीएनजी पर इस इंजन की क्षमता 68 PS की पावर और 95 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके माइलेज की बात करें तो सीएनजी पर इसका माइलेज 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक है। इस एसयूवी को बाजार में कंपनी ने 8.24 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये के बीच पेश किया है।
यह एसयूवी 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आती है। जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ी हुई है। सीएनजी पर इस इंजन की क्षमता 76.5 PS की पावर और 98.5 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके माइलेज की बात करें तो सीएनजी पर इसका माइलेज 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक है। इस एसयूवी को बाजार में कंपनी ने 8.42 लाख रुपये से लेकर 9.28 लाख रुपये के बीच पेश किया है।Best CNG Car
The post Best CNG Car – Tata Punch के अलावा इन SUV में मिलता है CNG,जाने कीमत appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.