Staff Selection Commission/ Teacher Recruitment 2023 : झारखंड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी शिक्षक के करीब 26 हजार पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर डिटेल्स ले सकते है।कुल पद- 25998
पदों का विवरण
आयु सीमा – 21 वर्ष से ज्यादा और 40 वर्ष से कम आयु के युवा अप्लाई कर सकते हैं। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी, जबकि अधिकतम उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2019 से की जाएगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने इसमें 50 फीसदी सीट पारा शिक्षकों के लिए रिजर्व रखा है।
योग्यता- ग्रेजुएशन के साथ B.Ed कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है ऐसे में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
वेतनमान- भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 29 हजार 200 रुपए से लेकर 92 हजार 300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया– इन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के माध्यम से होगी। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। एग्जाम सीबीटी मोड में होगा और बहुविकल्पीय प्रकाश के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिस भर्ती के तहत, जो युवा आवेदन करना करना चाहते हैं।
आवेदन शुल्क – इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फीस 100 रुपये देनी होगी। वहीं झारखंड के एससी व एसटी अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपये का देना होगा।
The post कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली है कई पदों पर भर्तियां, इस तारीख़ से पहले करें Apply appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.