Teacher Posting Scam: रायपुर। संयुक्त संचालको के द्वारा गैर कानूनी ढंग से किए गए पदोन्नति में संशोधन मामले में सरकार एक के बाद बड़ी कार्यवाही कर रही है।
एक अगस्त को कई लोगों को निलंबित कर दिया गया, फिर उच्च न्यायालय में केविएट दायर किया गया और अब 4 अगस्त को पदोन्नति में हुए संशोधन को ही निरस्त कर दिया गया।
उधर छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने शिक्षा सचिव का पत्र लिखकर इस प्रकरण को राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो को सौंपने की मांग की गई है।
Teacher Posting Scam। पॉल का कहना है कि राज्य सरकार ने स्वयं यह स्वीकर कर लिया है कि पदोन्नति में पैसे लेकर गैर कानूनी ढंग से संशोधन आदेश जारी किया गया तो अब यह मामला राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो के दायरे में भी आता है, इसलिए इस मामले को अब राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दिया जाना चाहिए।
The post Teacher Posting Scam: पदोन्नति संशोधन में हुई करोड़ों की उगाही, EOW से जांच की मांग appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.