Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
एशिया कप पर सट्टा काटते पकड़ाया…पुलिस ने एक करोड़ का हिसाब किताब किया बरामद…85 हजार का सामान भी बरामद

बिलासपुर—-एशिया कप में बीती रात  पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच खेले जा रहे वडे क्रिकेट मैच पर दांव लगाते पुलिस ने शातिर सटोरिया को गिरफ्तार किया है। मौके से नामचीन कम्पनियों की मोबाइल लैपटाप, टीवी समेत नगद और एक करोड़ का सट्टापट्टी भी बरामद किया है। पकड़े गए करोड़पति खाईवाल का नाम सागर चेतवानी है। आरोपी राजकिशोर का रहने वाला है। धर पकड़ की कार्रवाई को सरकन्डा पुलिस और एन्टीक्राइम टीम ने मिलकर अंजाम दिया है। 

 

बरामद सामान

 

पुलिस रेड कार्रवाई के दौरान मौके से 16 नग मोबाइल,एक लैपटॉप, एक टीवी, 2450 रूपए नगद रिकॉर्डर, कैलकुलेटर समेत करीब 85 हजार का सामान  और एक करोड़ की सट्टापट्टी बरामद किया है।

 

सरकन्डा पुलिस के अनुसार को जानकारी मिली कि एशिया कप में खेले जा रहे पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच एक दिवसीय क्रिकेट पर सटोरिया दांव लगवा रहा है। पुलिस को मुखबीर ने बताया कि राजकिशोर नगर सरकण्डा स्थित सागर चेतवानी आनलाइन सट्टा खिलाने को अंजाम दे रहा है। जानकारी मिलते ही एसीसीयू और सरकन्डा पुलिस ने तत्काल मौके पर धावा बोला। घटना स्थल आरोपी को आनलाईन सट्टा खिलाते धर दबोचा गया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 85 हजार से अधिक की कीमती सामान को कब्जे में किया। साथ ही मौके से एक करोड़ का हिसाब किताब भी जब्त किया है। पुलिस ने खाईवाल को धारा 7 छत्तीसगढ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत गिरफ्तार किया। इस दौरान थाना प्रभारीजय प्रकाश गुप्ता,एसीसीयू प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू, सहायक उप निरीक्षक सोमनाथ यादव प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक सरफराज खान, तरूण केशरवानी, विकास राम, मुकेश वर्मा, नवीन एक्का, बोधुराम कुम्हार, प्रशांत सिंह और  थाना सरकण्डा से प्रधान आरक्षक विनोद यादव व आरक्षक विकास यादव, संजीव जांगडे, विवेक राय की महत्वपूर्ण योगदान रहा।

The post एशिया कप पर सट्टा काटते पकड़ाया…पुलिस ने एक करोड़ का हिसाब किताब किया बरामद…85 हजार का सामान भी बरामद appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/caught-betting-on-asia-cup-police-settled-accounts-of-rs-1-crore/