पदोन्नति की प्रत्याशा में रिक्त होने वाले करीब 10 हजार पदों पर सहायक शिक्षकों को पदोन्नति देने पर टीचर्स एसोसिएशन करेगा स्वागत
उसके बाद पदोन्नति से वंचित करीब 27 हजार सहायक शिक्षकों को वन टाइम रिलेक्सेशन देकर क्रमोन्नति का लाभ दिया जावे
पेंशन की गणना NPS कटौती तिथि 2012 से करने व 33 की जगह 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन देने की मांग
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि लंबे संघर्ष के बाद संविलियन हुआ, उसके बाद शिक्षक एल बी संवर्ग को पदोन्नति में लाभ मिले इसलिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के निरंतर पहल पर राजपत्र में ई /टी संवर्ग व ई /टी एल बी संवर्ग के लिए पदोन्नति हेतु रेशियों तय किया गया।
एल बी संवर्ग को समाप्त करके केवल ई व टी संवर्ग रखने से एल बी संवर्ग के सभी व्याख्याता, शिक्षक व सहायक शिक्षक, नियमित शिक्षकों के नीचे वरिष्ठता में शामिल होंगे, जिससे पहले नियमित शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति के बाद ही संविलियन हुए शिक्षकों को पदोन्नति मिल पाएगी।
लंबे समय बाद पदोन्नति के लिए प्राचार्य, व्याख्याता, मिडिल हेड मास्टर में मिले अवसर को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा रहा, कैडर खत्म होने से संविलियन तिथि से वरिष्ठता की गणना होने से एल बी संवर्ग का उक्त पदों पर पदोन्नति रेशियो समाप्त होने से अवरुद्ध होगा, अतः संविलियन हुए समस्त एल बी संवर्ग विभाग में कनिष्ठ शिक्षक होंगे।
शीघ्र ही छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री व प्रमुख सचिव शिक्षा से मुलाकत करके एल बी संवर्ग को यथावत रखने का मांग करेगा, साथ ही पदोन्नति की प्रत्याशा में रिक्त होने वाले करीब 10 हजार पदों पर सहायक शिक्षकों को पदोन्नति देने पर विभाग की सहमति देने पर धन्यवाद देते हुए उसके बाद पदोन्नति से वंचित करीब 27 हजार सहायक शिक्षकों को वन टाइम रिलेक्सेशन देकर क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने का मांग रखेगा।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा पेंशन की गणना NPS कटौती तिथि 2012 से करने व 33 की जगह प्रथम नियुक्ति से कुल 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन देने की मांग का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
The post LB केडर समाप्त होने से संविलियन प्राप्त शिक्षकों को होगा नुकसान appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.