Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Hair Oil Use Me Galti Nahi Kare : चाहते हैं आपके बाल खूबसूरत और लंबे-घने दिखे तो ऐसे लगाएं बालों में तेल…

Hair Oil Use Me Galti Nahi Kare : बालों (hair) में शैंपू करने से कुछ घंटे पहले तेल लगाना चाहिए। तेल लगाने के बाद आपके बाल तेजी से झड़ने लगे हैं, तो इसका मतलब है कि आप तेल लगाने का सही तरीका नहीं जानती। ऑयल थेरेपी काम तो काफी करती है लेकिन कुछ लोग ऑयल को इतना गर्म कर देते हैं कि असर होना कम हो जाता है।

बता दें कि बालों में तेल (hair oiling) लगाना बेहद जरूरी है। बालों में शैंपू करने से कुछ घंटे पहले तेल लगाना चाहिए। यदि तेल लगाने के बाद आपके बाल तेजी से झड़ने लगे हैं, तो इसका मतलब है कि आप तेल लगाने का सही तरीका नहीं जानती।

बालों में नियमित रूप से तेल लगाना जरूरी है, लेकिन इस दौरान कुछ चीजों से आपको किसी भी कीमत पर बचना चाहिए। तो आइए, जानें वो कौन सी गलतियां हैं, जिनसे आपको तेल लगाते समय बचना चाहिए और ये भी कि कहीं आप उनमें से कोई या फिर सारी गलतियां तो नहीं कर रही हैं, आइए जानें वो गलतियां।

तेल गर्म न हो

ऑयल थेरेपी काम तो काफी करती है लेकिन कुछ लोग ऑयल को इतना गर्म कर देते हैं कि असर होना कम हो जाता है इसलिए ऑयल को गुनगुना गर्म करें और फिर उससे बालों में अच्छे से मसाज करें।

तेल से बहुत ज्यादा मसाज न हो

मसाज हफ्ते में एक बार बालों पर जरूर करें। मसाज करने से बालों को आराम मिलता है साथ ही सिर का दर्द भी दूर चला जाता है। लेकिन ज्यादा मसाज करने से छोटे-छोटे बाल बहुत जल्दी टूट जाते हैं और साथ-साथ जड़ें भी कमजोर हो जाती हैं।

तेल को बालों को जल्दी-जल्दी धो लेना

अगर बालों को तेल लगाकर अच्छा बनाना है तो बार-बार बालों को धोना छोड़ दीजिए। कई लोग पूरी रात तेल लगाते हैं और कई एक घंटे पहले लगाकर छोड़ देते हैं। ऐसा करने से बाल स्मूथ हो जाते हैं। लेकिन अगर आप बालों में तेल 10 मिनट लगाकर धो लेते हैं तो आपके बाल बहुत जल्दी खराब होंगे।

तेल मसाज करने से पहले कंधी करना

मसाज करने के बाद कभी भी आपको कोंब नहीं करना चाहिए क्योंकि उस समय बाल मसाज के बाद एकदम रिलैक्स रहते हैं और उस लम्बे कंघी का उपयोग करने से बाल खराब हो सकते हैं साथ ही टूट भी सकते हैं।

तेल को पूरी रात लगे रहने देना

यह तेल लगाने के बाद की सबसे बड़ी गलती है, जो अधिकतर भारतीय महिलाएं करती हैं-तेल को पूरी रात अपने बालों पर लगा रहने देना। इससे न सिर्फ आपके बाल चिपचिपे होते हैं, बल्कि वे आपके बिस्तर और तकिए की गंदगी को भी इकट्ठा कर लेते हैं और इसी से बाल आपके जल्दी खराब हो जाते हैं।

https://npg.news/health/hair-oil-use-me-galti-nahi-kare-chahate-hain-aapake-baal-khubasurat-aur-lambe-ghane-dikhe-to-aise-lagaen-baalon-mein-tel-1247841