G20 Summit 2023 India: भारत की अध्यक्षता में 9 सितंबर को शुरू हुए दो दिवसीय जी20 समिट का सफलतापूर्वक समापन हो चुका है। रविवार 10 सितंबर को समिट का दूसरा और आखिरी दिन था। रविवार को समिट का तीसरा सेशन हुआ। बीते दिन यानी 9 सितंबर को दो सेशन हुए थे। पहले सेशन में नेताओं में डिक्लरेशन पर सहमति बनी थी। जबकि दूसरे दिन, सम्मेलन की शुरुआत होने से पहले विदेशी मेहमान दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जिनका स्वागत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। 10 सितंबर की जी20 बैठक में वन फ्यूचर पर चर्चा हुई।
G20 समिट की सफलता के बाद दुनियाभर के राष्ट्रप्रमुख भारत को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दे चुके हैं। इस बीच, बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी जी20 समिट की सफल अध्यक्षता के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। Jawan एक्टर ने X पर एक पोस्ट में भारत की G-20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए देशों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की है।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ” भारत की जी-20 की सफल अध्यक्षता और दुनियाभर के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए देशों के बीच एकता पर जोर देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बधाई। इसने (G20 Summit 2023) हर भारतीय के दिल को गर्व और सम्मान से भर दिया है। सर, आपके नेतृत्व में हम अलग-थलग रहकर नहीं, बल्कि एकता में समृद्ध होंगे। एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य…।”
बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। शाहरुख खान और एटली (Atlee) की फिल्म Jawan ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। न्यूज 18 के मुताबिक, 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने केवल तीन दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि चौथे दिन रविवार को भी अच्छा कारोबार करने की उम्मीद है।
ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला वी के मुताबिक, जवान ने दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। फिल्म देख चुके लोगों का सोशल मीडिया पर कहना है कि ‘जवान’ सरकार पर तंज कसती है। हालांकि, किसी केंद्रीय मंत्री या बीजेपी नेता का कोई बयान सामने नहीं आया है।
जवान फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है। फिल्म का निर्देशन दक्षिण के फिल्मकार एटली ने किया है। फिल्म की रिलीज के बाद किंग खान के प्रशंसकों में खासा उत्साह है। चेन्नई, जयपुर, जम्मू, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में सिनेमाघरों के अंदर और बाहर के दृश्य संकेत दे रहे हैं कि ‘पठान’ के बाद आई खान की यह फिल्म भी सुपरहिट रहेगी।