बिलासपुर—आचार संहिता लागू होने से पहले ही जिले में आदर्श चुनाव का माहौल तैयार होने लगा है। पुलिस ने गहन छानबीन कर धर पकड़ अभियान शुरू कर दिया है। वाहन चेकिंग समेत अन्य प्रक्रिया के माध्यम से पुलिस ने अब तक अलग अलग कार्रवाई में 33 लाख रूपयों से अधिक नगद बरामद किया है। इसके अलावा लाखों रूपयों की साड़ियों समेत कपड़े बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान किसी का सामान छोड़ा गया है तो किसी मामले में पुलिस ने अपराध भी दर्ज किया है।
जैसा की सबको मालूम है कि नवम्बर में छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इसी बात को ध्यान में रखकर पुलिस प्रशासन ने आचार संहिता लागू होने से पहले ही लगाम अपने हाथ में ले लिया है। ऐसा करने से लोगों में धीरे धीरे चुनावी धमक का असर दिखाई भी देने लगा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो सप्ताह के भीतर थाना तारबाहर, सिविल लाइन, कोनी, रतनपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग दौरान कुल 33 लाख रुपयों से अधिक नगद बराद किया है। साथ ही अलग अलग थानों ने कार्रवाई के दौरान लाखों रूपयों की साड़ी और कपड़ा बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार आगामी चुनाव को देखते हुए कानून और सूरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर संदिग्ध लोगों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट लगाकर और पेट्रोलिंग के माध्यम से संदिग्ध वाहनों की तलाशी की जा रही है। चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन चेकिग में अब तक 33 लाख रूपए नगद जब्त किया गया है।
इसके अलावा अलग अलग थाना जैसे तखतपुर, चकरभाठा, कोनी, रतनपुर, सरकन्डा थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग के दौरान लाखों रूपयों की साड़ी बरामद हुए। इस दौरान पुख्ता सबूत के बाद कई लोगों के सामान को छोड़ा गया तो कई लोगों पर सीआरपीएफ 102 का मामला भी दर्ज किया गया है।
The post पुलिस कार्रवाई में अब तक 33 लाख बरामद…इस तरह बेशुमार मिली साड़ियां…किसी को छोड़ा..तो किसी पर अपराध दर्ज appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.