Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Janjgir-Champa Job News: आंगनबाड़ी, फिजियो थैरेपिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट के पदों पर करें आवेदन

जांजगीर-चांपा। एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर के जनपद पंचायत नवागढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत धाराशिव के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 5 मे सहायिका पद तथा ग्राम पंचायत कुथुर के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 7 में सहायिका के रिक्त पद हेतु 12 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। परियोजना अधिकारी ने बताया कि उक्तः आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि अब 20 सितम्बर 2023 निर्धारित किया गया है। आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवस पर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय जांजगीर नवागढ़ 2 में स्वयं जमा कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय जांजगीर नवागढ़ 2 से संपर्क किया जा सकता है।

वहीँ, जांजगीर-चांपा प्रबंध संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के अनुसार समग्र शिक्षा, जांजगीर अंतर्गत कार्य करने के लिए 2 पद थैरेपिस्ट (1 पद फिजियो, 1 पद स्पीच थैरेपिस्ट) पद हेतु प्रतिमाह 20 हजार रूपए निश्चित मानदेय पर आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके योग्यताधारी आवेदकों से निर्धारित प्रपत्र में 22 सितम्बर 2023 तक रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन आवेदक को कार्यालय जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, जांजगीर-चांपा में आमंत्रित किया गया है। यह पद वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट में निर्धारित अवधि मार्च 2024 तक के लिए स्वीकृत की गयी है। यह पूर्णतः अस्थायी है एवं उक्त अवधि के पश्चात संबंधित की सेवाएं स्वतः समाप्त हो जायेगी। अधिक जानकारी तथा इन पदों में नियुक्ति हेतु निर्धारित अर्हतायें एवं शर्तें का अवलोकन जिले के वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in/ पर कर सकते हैं।

https://npg.news/job/janjgir-champa-job-news-apply-for-the-posts-of-anganwadi-physio-therapist-speech-therapist-1248275