IAS-IPS Transfer।देश में कई राज्यों में आईएएस और आईपीएस अफसरों के लगातार तबादले किए जा रहे हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल में भी आईपीएस अफसरों का तबादलों किया गया है।
मंगलवार को राज्य पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर बड़ा उलटफेर किया गया है। जिले के शीर्ष नौकरशाहों से लेकर पुलिस प्रशासन में बड़े बदलाव किए है। कुछ अधिकारियों को पदोन्नति भी दी गई है।
कई जिलों के जिलाधिकारियों को बदला गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक भी बदल दिए गए हैं। इधर से उधर किए गए अधिकारियों में 22 शीर्ष आईएएस और 31 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।
जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बोस को स्वास्थ्य सचिव, पूर्वी बर्द्धमान की जिलाधिकारी प्रियंका सिंगला को आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव, नदिया के जिलाधिकारी शशांक शेट्टी को पर्यटन विभाग का विशेष सचिव, कूचबिहार के जिलाधिकारी पवन कादियान को वित्त विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।IAS-IPS Transfer
वहीं बांकुड़ा की जिलाधिकारी रखिया अय्यर को केपीआईटी का निदेशक बनाया गया है। हरिशंकर पणिकर को स्टाम्प विभाग के रजिस्ट्रार एवं आयुक्त नियुक्त किया गया है।
सुरेशकुमार जगत को वन विभाग के संयुक्त सचिव पद पर नियुक्ति मिली है। इस तरह से कुल 22 शीर्ष नौकरशाहों सहित 31 आईपीएस को इधर से उधर किया गया है।
The post IAS-IPS Transfer : इन IAS-IPS अफसरों को मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.