Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Hartalika teej Shubh Muhurat: इस शुभ मुहुर्त पर करें पूजन, राशि अनुसार उपाय करने से मिलेगा फायदा

Hartalika teej Shubh Muhurat: आज सुहागन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए हरतालिका तीज (Hartalika teej)का व्रत रखेंगी। यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। यह पर्व भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखने का संकल्प लेती हैं। कुंवारी लड़कियां मनचाहा या योग्य वर पाने के लिए भी यह उपवास रखती हैं। आइए आपको हरतालिका तीज की पूजन विधि, महुर्त और उपाय बताते हैं।

क्या है हरितालिका व्रत की विधि?

प्रातः काल में व्रत का संकल्प लेकर निर्जल उपवास रखें। यदि स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो आप फलाहार भी व्रत रख सकते हैं। भगवान शिव और माता पार्वती के सामने घी का दीपक जलाएं। उन्हें फल, फूल, मिठाई आदि अर्पित करें। शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और उनके महामंत्रों का जाप करें।Hartalika teej Shubh Muhurat

इसके बाद शाम के समय भगवान शिव और पार्वती की संयुक्त उपासना करें। उस समय सुहागनें संपूर्ण श्रंगार करें। माता पार्वती को सौभाग्य का सारा सामान अर्पित करें। उनसे अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें। विवाहिता स्त्रियां अपनी सास को सौभाग्य की वस्तुएं देकर उनसे आशीर्वाद लें। भगवान शिव और माँ पार्वती की संयुक्त पूजा करने के बाद ही इस व्रत का पारायण करें। इस दिन रात्रि जागरण करना भी श्रेष्ठ होता है।

हरितालिका पूजन का शुभ मूहूर्त

वैसे तो इस दिन किसी भी समय हरितालिका व्रत पूजन किया जा सकता है। लेकिन प्रातः काल और प्रदोष काल में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा विशेष कल्याणकारी होती है। इस बार इस पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 06 मिनट से सुबह 08 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। इस समय महिलाओं को विधिवत श्रृंगार करके पूजा, उपासना और प्रार्थना करनी चाहिए।

सुहागनें राशिनुसार करें ये उपाय

हरतालिका तीज पर आज मेष, सिंह और धनु राशि की महिलाएं मां पार्वती को लाल चूड़ियां, सिंदूर और बिंदी आदि अर्पित करें। वृष, कन्या और मकर राशि की महिलाएं देवी पार्वती को सुगंध और वस्त्र अर्पित करें। मिथुन, तुला और कुंभ राशि की महिलाएं पार्वती जी को चांदी के आभूषण विशेष तौर पर बिछिया अर्पित करें। जबकि कर्क, वृश्चिक और मीन राशि की महिलाएं देवी पार्वती को रंग बिरंगे फूल और गुलाब का इत्र अर्पित करें।

हरितालिका तीज का महामंत्र

विवाह संबंधी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए “हे गौरीशंकर अर्धांगी यथा त्वां शंकर प्रिया। तथा माम कुरु कल्याणी , कान्तकांता सुदुर्लभाम।।” मंत्र का श्रद्धापूर्वक 11 माला जाप करें। इस मंत्र जाप से मनचाहे और योग्य वर की प्राप्ति होती है। मंत्र का जाप संपूर्ण श्रृंगार करके ही करें। मंत्र जाप के लिए रुद्राक्ष की माला का ही प्रयोग करें। शाम के समय मंत्र जाप करना सर्वोत्तम होगा।Hartalika teej Shubh Muhurat

हरतालिका तीज का महाउपाय

हरतालिका तीज पर शीघ्र विवाह के लिए शिवजी को पीले और माता पार्वती को लाल फूल अर्पित करें। एक पीले रंग का रेशम का धागा भी दोनों को अर्पित कर सकते हैं। फिर उनके समक्ष “ॐ गौरीशंकराय नमः” का कम से कम तीन माला जाप करें और शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें। इसके हाद पीले धागे को अपनी बाईं कलाई में बंधवा लें।

The post Hartalika teej Shubh Muhurat: इस शुभ मुहुर्त पर करें पूजन, राशि अनुसार उपाय करने से मिलेगा फायदा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/hartalika-teej-shubh-muhurat-worship-on-this-auspicious-time/