वरिष्ठ कोषालय अधिकारी वल्लभ भवन श्री प्रदीप ओमकार ने बताया कि सभी शासकीय सेवकों को माह की 1 तारीख को वेतन प्राप्त होगा। इसके लिये सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों (DDO ) को प्रत्येक माह 23 से 27 तारीख के बीच वेतन देयक कोषालय में प्रेषित करने हेतु लेख किया गया है , ताकि समस्त शासकीय सेवकों को माह की पहली तारीख को वेतन प्राप्त हो सके।
साथ ही विलंब से देयक प्राप्त होने पर आहरण एवं संवितरण अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।
The post शासकीय सेवकों को माह की 01 तारीख को ही प्राप्त होगा वेतन, विलंब होने पर DDO की होगी जवाबदेही appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.