Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
तखतपुर में मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा जनता बदलाव करने को तैयार

तख़तपुर(दिलीप तोलानी)। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का आज यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेत्री श्रीमती हर्षिता पांडेय ने सभी अतिथियों को पारंपरिक खुमरी पहनाकर और यादव दंड भेंट कर स्वागत किया। बाद में ये रैली नगर भ्रमण के बाद,आमसभा में परिवर्तित हो गयी।

इस परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आए सांसद पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कांग्रेस -इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब कोई कम्पनी दिवालिया होती है तो वो नाम बदल कर फिर लोगों को बरगलाने आ जाती है इसी प्रकार यूपीए का नाम बदल कर ये लोग फिर एक हो कर घमंडी गठबंधन बना लिए है, पर जनता इनके झांसे में आने वाली नही है। उन्होंने कहा कि यहां की सड़कें बहुत खराब है।

सरकार बदलने का संकल्प दिलाते हुए उन्होंने गीत प्रस्तुत किया और छत्तीसगढ़ी तथा भोजपुरी को मौसेरी बहिन बताया। दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने संगीत मय संदेश देते हुए उपस्थित लोगों का दिल जीतते हुए तखतपुर में परिवर्तन लाने का आग्रह किया बदल बो बदल बो ए दरी बदल बो का नारा आगाज करते हुए हजारों की संख्या में परिवर्तन यात्रा में आये कार्यकर्ता को भाजपा नेताओं ने सरकार बदलने का आग्रह किया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिला है। लोगों ने इस बार भूपेश सरकार को बदलने का मन बना लिया है। जिस प्रकार कांग्रेस सरकार बिजली बिल का झटका जनता को दे रही है, वैसा ही झटका वोटर इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देने वाला है।

सांसद अरुण साव ने कहा कि अपराध गढ़ बन चुके छत्तीसगढ़ को सहेजना है। उन्होंने कहा कि 16 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास मिलना था जिसे सरकार ने रोक दिया जैसे ही भाजपा सरकार बनती है, पहले उस फाइल पर साइन किया जाएगा, जिसमे 16 लाख लोगों का आवास रोक दिया गया है।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि अटल जी का सपना था कि किसानों का यह छत्तीसगढ़ राज्य खुशहाली एवं संस्कृति से भरा रहेगा लेकिन इस सरकार के आने के बाद अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ अब अपराध गढ़ हो गया है इसे हमें बदलना ही होगा ।

स्वागत भाषण दिया हर्षिता पांडेय ने

इस परिवर्तन यात्रा में आये सभी वरिष्ठ नेताओं का स्वागत करते हुए राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय ने सभी को खुमरी पहनाई और यादव दंड भेंट किया। स्वागत भाषण देते हुए श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा की तख़तपुर पिछले 6 दशकों से यहां हमारी विचारधारा की जीत होती आई है जनसंघ और जनता पार्टी के बाद भाजपा ने यहां अपना परचम लहराया है। यहां पीढ़ियों से समर्पित कार्यकर्ता हैं जो इस बार पुनः तख़तपुर मे बदलाव के लिए कमर कस चुके हैं।

इस आमसभा को पुनुलाल मोहिले और धर्मजीत सिंह ने भी संबोधित किया। मंच पर भूतपूर्व सांसद लखन लाल साहू, भूतपूर्व विधायक दव्य राजू सिंग,तोखन साहू जिला प्रभारी श्री मोतीलाल साहू श्री अनुराग सिंह देव, श्री इंद्रजीत सिंह गोल्डी और अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष भी उपस्थित थे।

इससे पहले परिवर्तन यात्रा आज तखतपुर में मुंगेली होते हुए पहुंची। वाहनों का काफिला नगर भ्रमण कर संस्कृतिक भवन के पास स्थित मानस मंच के पास मंचीय कार्यक्रम में बदल गया यहां गांव गांव से सैकड़ो की संख्या में पहुंचे । हजारों की संख्या में आये कार्य कर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर सरकार बदलने का समर्थन किया एवं परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया ।

कार्यक्रम में लोक कलाकारों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल कर परिवर्तन यात्रा का कलात्मक रूप से स्वागत किया।

इस अवसर पर सर्व श्री भाजपा ज़िला महामंत्री एवं ज़िला पंचायत सदस्य श्री घनश्याम कौशिक,व्यापारी प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक श्री अनिल सिंह ठाकुर, ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता धनयजय क्षेत्री,कार्यक्रम सह प्रभारी अरविंद गोयल,दिनेश सिंह राजपूत,मंडल अध्यक्ष त्रेतानाथ पांडेय, बी

आर मोहोबिया, संतोष कश्यप,विश्वनाथ पटेल,दिलीप कोरी,प्रदीप कौशिक, ऋषिमुनि पटेल,नैनलाल साहू, हरीश तिवारी,विनोद यादव,दिनेश साहू ,अश्विनी साहू ,शिव देवांगन,विवेक पाण्डेय,नुरिता कौशिक , कुसुम कोसले,देवी साहू,बंशी पांडे,मनोज साहू,लव पाण्डेय,अशोक ठाकुर ,कोमल ठाकुर,दारा सिंह,काशी देवांगन,सुरेंद्र कोसले,रघुबीर सिंह ठाकुर,पुष्पा रतरे,अजय यादव,ईश्वर देवांगन, चंद्रकांत द्विवेदी,विश्वनाथ यादव, तिलक देवांगन कृष्ण कुमार साहू,प्रकाश पतले,सरज़ू यादव,ओमकर सोनी,प्रीतम कश्यप,महेंद्र पांडेय,रोशन ठाकुर,मालती यादव,भूनेश्वरी महोबिया ,राजा दुबे ,लाल जी यादव ,लक्ष्मी साहू,रामकली महर,गोरी साहू ,राजकमल साहू,ललित यादव,रामनारायण यादव,छेदी रतरे ,संतोष धृव ,संतोष लोकचंदनी,रवि देवांगन,गुरजीत खुराना,जितेंद्र ठाकुर,ज्ञान ठाकुर,राजेश सोनी,निखिल श्रिवस,अभिजीत,हनी पाण्डेय,राजकुमार यादव,दिनेश पाण्डेय,सुरेंद्र कोसले,नर्मदा धुरी,अमित यादव,टिकेश्वर कौशिक, अनुभव , अल्पेश, नवीन,विशाल,किशन,नोहर ठाकुर,रमा कश्यप,लता कश्यप, रमशायमानंदि,एवं हज़ारों की संख्यामें कार्यकर्ता एवं आम जन उपस्थित रहे।

The post तखतपुर में मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा जनता बदलाव करने को तैयार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/manoj-tiwari-attacked-congress-in-takhatpur-and-said-that-people-are-ready-for-change/