Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG News- महिला बाल विकास की मीटिंग में कलेक्टर ने पर्यवेक्षकों को दिये यह निर्देश

CG News/उत्तर बस्तर कांकेर- कलेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला द्वारा जिला कार्यालय के सभा कक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। समीक्षा बैठक में कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के संबंध में जानकारी ली गई।

कलेक्टर द्वारा सभी परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षकों को जिले में कुपोषण कम करने के लिए काम करने के लिए निर्देशित किया गया।

वर्तमान में जिले में सभी कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सप्ताह में दो दिवस अंडे का वितरण किया जा रहा है, इससे कोई भी हितग्राही ना छूटे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा।

साथ ही एनआरसी की बेड ऑक्यूपेंसी शत-प्रतिशत करने के लिए निर्देशित किया गया, इसके लिए कुपोषित बच्चों का रोस्टर तैयार करने हेतु पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग को जितने कुपोषित बच्चे हैं उनका स्वास्थ्य परीक्षण और हीमोग्लोबिन टेस्ट करने के निर्देश भी दिए गए।

ग्राम पंचायत के सामाजिक कार्यों में होने वाले भोज में  ऐसे बच्चों को विशेष तौर पर प्रथम भोजन खिलाने के लिए नवाचार करने प्रेरित किया गया। कलेक्टर द्वारा सभी पर्यवेक्षकों को नियमित रूप से प्रतिमाह सभी आंगनबाड़ियों में पहुंचकर एवं गृहभेंट कर बच्चों के खान-पान पर नजर रखने की हिदायत दी गई।

सुपोषण तिहार में बच्चों को खाना खिलाकर जो कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक अधिक से अधिक कुपोषण पर काम करेंगे उसे तीन महीने बाद पुरस्कृत किए जाने हेतु कहा गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर आस्था राजपूत, जिला कार्यक्रम अधिकारी रमाकांत चंद्राकर सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक, सभी परियोजना अधिकारी उपस्थित थे ।

The post CG News- महिला बाल विकास की मीटिंग में कलेक्टर ने पर्यवेक्षकों को दिये यह निर्देश appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/cg-news-collector-gave-these-instructions-to-supervisors-in-the-meeting-of-women-and-child-development/