बिलासपुर—गांधी जयंति के एक दिन पहले शहर को साफ रखने हजारो हाथ ने एक साथ झाडू उठाया। और शहर के एक कोने को साफ कर लोगों को जीवन में सफाई के महत्व को समझाया। स्वच्छता का अभियान एक तारीख,एक घंटा,एक साथ छत्तीसगढ़ की थीम पर आम और खास सभीने श्रमदान कर किया। अभियान के दौरान महापौर,निगम कमिश्नर ने भी झाड़ू उठाया। इसमें सामाजिक संगठन और नागरिकों ने भी हिस्सा लिया।
महात्मा गांधी जयंती और स्वच्छता दिवस के एक दिन पहले यानि 1 अक्टूबर यानि रविवार को पूरे देश में स्वच्छता को लेकर श्रमदान अभियान चलाया गया। अभियान बिलासपुर नगर पालिक निगम ने पूरे शहर में अलग-अलग स्थानों में स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया। अभियान में जन सामान्य समेत जनप्रतिनिधि,अधिकारी, सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। सरंकडा मुक्तिधाम और समृद्धि बाजार में महापौर रामशरण यादव और निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने भी झाड़ू थामकर सफाई किया।
“एक तारीख एक घंटा,एक साथ छत्तीसगढ़” ध्येय वाक्य के साथ बिलासपुर नगर निगम ने सफाई अभियान चलाया। नगर पालिक निगम के सभी जोन क्षेत्रों के अलग-अलग वार्डों और सार्वजनिक स्थानों में ठीक सुबह 10 बजे निगम की टीम आम नागिरकों और अलग-अलग संगठनों के साथ गंदगी पर झाड़ू चलाया।
निगम टीम ने सार्वजनिक स्थान रिवर व्यू अरपा नदी विसर्जन घाट, सरकंडा मुक्तिधाम, समृद्धि बाजार, डीपूपारा तालाब, धूरीपारा तालाब, राजकिशोर नगर, अमेरी स्थित जय स्तंभ, सकरी बाजार, स्मृति वन में गंदगी के खिलाफ अभियान चलाया। गली और मोहल्लों में सामूहिक सफाई कर लोगों के बीच कमिश्नर और मेयर सफाई संदेश दिया।
इस दौरान महापौर रामशरण यादव और निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने सभी को स्वच्छता का शपथ भी दिलाया। जीवन मे सफाई को प्रमुखता के साथ लेने को कहा।
15 दिन चला स्वच्छता पखवाड़ा
निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत और मेयर रामशरण ने अभियान के दौरान लोगों को संबोधित किया। साथ ही जीवन में सफाई के महत्व को बताया। उन्होने बताया कि 15 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता लीग 2.0 अभियान की शुरूआत की गई थी। जिसका समापन आज श्रमदान कार्यक्रम के साथ किया गया। इस दौरान नगर पालिक निगम बिलासपुर शहर के अलग-अलग स्थानों में विशेष सफाई अभियान,जागरूकता रैली,स्कूली बच्चों ने ड्राइंग पेटिंग प्रतियोगिता और सफाई कर्मियों के लिए सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।
लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में होगा कार्यक्रम*
दुदावत ने बताया कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती और स्वच्छता दिवस पर सुबह 11 बजे स्व.लखीराम आडिटोरियम में नगर पालिक निगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता लीग 2.0 अभियान के तहत ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल बच्चों और सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
The post पढ़ें…कमिश्नर और मेयर ने क्या लिया संकल्प…और उठाना पड़ा सबके साथ झाडू…बच्चों को क्यों लिया सम्मान करने का संकल्प appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.