राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) दिसंबर 2023 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू है और 28 अक्टूबर को शाम 5 बजे समाप्त होगी.
वहीं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर रात 11:50 बजे तक है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 30 और 31 अक्टूबर को ओपन किया जाएगा. परीक्षा केंद्र के शहर की घोषणा नवंबर के आखिरी सप्ताह में की जाएगी. एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह से डाउनलोड किए जा सकेंगे.
एनटीए द्वारा परीक्षाएं 6 से 22 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएंगी. परिणाम और आंसर-की की डेट बाद में घोषित की जाएगी. एग्जाम में शामिल होने के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
UGC Net 2023 december notification
आवेदन शुल्क- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपए है. सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल के लिए शुल्क 600 रुपए और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी के लिए यह 325 रुपए.
एनटीए भारत भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए सहायक प्रोफेसर के पद के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करता है. परीक्षा हर साल दो बार जून और दिसंबर महीने में आयोजित की जाती है. कुल 83 विभिन्न विषयों में परीक्षा होगी. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
The post UGC नेट 2023 दिसंंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.