केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को जोधपुर का दौरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी के दौरे को लेकर पश्चिमी राजस्थान में जबरदस्त उत्साह है।
शेखावत ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन और महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद मोदी का यह पहला जोधपुर दौरा होगा।
उन्होंने कहा, “लोग पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। लोग प्रधानमंत्री का अभिनंदन और स्वागत करने के लिए उत्साह से भरे हुए हैं। पीएम एम्स में नए ट्रॉमा सेंटर की आधारशिला रखेंगे। वह हवाईअड्डे के विस्तार कार्यों की आधारशिला रखेंगे और आईआईटी में नए शैक्षणिक कार्यों का भी उद्घाटन करेंगे।”
उन्होंने कहा कि मोदी जोधपुर क्षेत्र में रेल और सड़क संबंधी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
The post PM Modi 5 अक्टूबर को जोधपुर आएंगे appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.