Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
आबकारी विभाग में बड़ी सर्जरी…बिलासपुर उपायुक्त को बस्तर..रायपुर को सरगुजा भेजा गया…7 AC,2 ADEO और 2 DEO इधर से उधर

बिलासपुर—आबकारी मंत्रालय ने एक बार फिर बड़ी सर्जरी कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के ठीक पहले एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को इधर से उधर किया है। आबकारी विभाग ने तीन उपायुक्त समेत सात सहायक आयुक्त को अलग अलग ठिकानों की जिम्मेदारी का फरमान जारी किया है।

आबकारी विभाग से जारी स्थानांतरण सूची के अनुसार रायपुर आबकारी विभाग उपायुक्त विजयसेन शर्मा को रायपुर से उड़नदस्ता सरगुजा भेजा गया है। कुछ दिनो पहले ही बिलासपुर में पदभार लेने वाले अरविन्द पाटले को बस्तर उड़नदस्ता की जिम्मेदारी दी गयी है। पीएल साहू को मार्गेटिंग से जीएसटी भवन भेजा गया है।

मंत्रालय ने सात सहायक आयुक्तों के स्थान में भी फेरबदल किया है। प्रमोद कुमार नेताम को उड़नदस्ता सरगुजा से उड़नदस्ता रायपुर, यदुनन्दन राठौर को उड़नदस्ता दुर्ग को वर्तमान प्रभार के साथ प्रदेश के सभी डिस्लेरी कम्पनियों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नवीन प्रताप सिंह को दुर्ग से सीएमसीएल मुख्यालय भेजा गया है। राजेश जायसवाल को बालोद से हटाकर दुर्ग की जिम्मेदारी दी गयी है। मंजूश्री कसेर रायगढ़ से उपायुक्त कार्यालय रायपुर पहुंच गयी हैं। दिनकर वासनिक को जांजगीर चांपा से हटाकर बिलासपुर भेजा गया है। प्रशांत पाल अब उड़नदस्ता बस्तर से हटकर सितलतरा गोदाम रायपुर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

 जिला आबकारी अधिकारी प्रवीण शर्मा को कोरिया से हटाकर जांजगीर चांपा भेजा गया है। गजेन्द्र सिंह रामानुजगंज से कोरिया पहुंच गए है। इसके अलावा मंत्रालय ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुनील सूर्यवंशी को रामानुजगंज का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। जांजगीर में पदस्थ एस.के. द्विवेदी को कार्पोरेशन लिमिटे़ड रायपुर भेजा गया है।

 

The post आबकारी विभाग में बड़ी सर्जरी…बिलासपुर उपायुक्त को बस्तर..रायपुर को सरगुजा भेजा गया…7 AC,2 ADEO और 2 DEO इधर से उधर appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/major-surgery-in-excise-department-bilaspur-deputy-commissioner-sent-to-bastar-raipur/