दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणी इलाके में एक ज्वेलरी शोरूम में सेंधमारी कर करोड़ों रुपये गहने चुराकर भागने के सिलसिले में छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किए गए लोकेश श्रीवास को पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
श्रीवास को बुधवार को ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ से यहां लाया गया था। गुरुवार को उसे साकेत कोर्ट की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आकांक्षा गर्ग के सामने पेश किया गया। उन्होंने पूछताछ के लिए हिरासत की मांग वाली पुलिस की अर्जी मंजूर कर ली।
3 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस को रायपुर कोर्ट से श्रीवास की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिल गई।
हजरत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र रघुवंशी ने आरोपी की औपचारिक गिरफ्तारी और ट्रांजिट रिमांड के लिए मंगलवार को एक आवेदन दायर किया था।
एक अधिकारी ने कहा, “आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट, रायपुर के सामने पेश किया गया और अदालत ने दिल्ली पुलिस को लोकेश की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दे दी।”
शुरुआती जांच और पूछाताछ से पता चला है कि श्रीवास ने सेंधमारी और चोरी की वारदात को अकेले ही 18 घंटे में अंजाम दिया। उस दिन सोमवार रहने के कारण बाजार बंद था, जिसका उसने फायदा उठाया।
सीसीटीवी फटेज के मुताबिक, ज्वेलरी शोरूम के स्टोर में वह रविवार की रात लगभग 10.45 बजे दाखिल हुआ और अगले दिन 24 सितंबर को शाम करीब 5 बजे बाहर निकला।
The post सबसे बड़ी चोरी : दिल्ली की अदालत ने मास्टरमाइंड लोकेश श्रीवास को 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.