सीधी/ मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मझौली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत दादर में पदस्थ एक रोजगार सहायक को आज लोकायुक्त पुलिस ने 3900 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस रीवा के अनुसार ग्राम पंचायत दादर के उप सरपंच रोहित मिश्रा ने शिकायत की थी कि मस्टर रोल में हाजिरी भरने, जियो टैग करने, डीपीआर ऑनलाइन कंप्यूटर में फीडिंग करने के एवज में ग्राम पंचायत दादर के रोजगार सहायक पंकज तिवारी द्वारा 3900 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।
इस बात का सत्यापन लोकायुक्त रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया तो यह बात सत्यापित हुई की वास्तविकता में आरोपी पंकज तिवारी द्वारा 3900 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।
The post रोजगार सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.