लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक शाम 4 बजे लोक भवन में होगी। इस कैबिनेट की बैठक में कई प्रमुख प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी के द्वारा भरण पोषण नियमावली में संशोधन पर प्रस्ताव ला सकती है. जिन संतानों के द्वारा यदि अपने माता-पिता का ख्याल नहीं रखते है, तो उन्हें मां बाप अपने संपत्ति से बेदखल कर सकते है. इस आयोजित कैबिनेट की बैठक की बैठक में 19 शहरों में पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी मिल सकती है.
और औद्योगिक विकास से जुड़े प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है. साथ में सड़क हादसे में मौत होने पर आश्रितों को मिलेगा 5 लाख मुआवजा देने का प्रस्ताव लागू हो सकता है. जिस संबंध में सड़क दुर्घटना जांच योजना को भी मंजूरी मिल सकती है.
The post आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.