दिल्ली।पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) साजिश मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को राजस्थान में तीन जगहों पर छापेमारी की।
सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीमों ने सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस की मदद ली और कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया
राजस्थान के कोटा, टोंक और श्री गंगापुर जिलों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की गई हैै।
सूत्रों के मुताबिक, “एनआईए की टीमों ने बुधवार तड़के कोटा, टोंक और गंगापुर में कई जगहों पर छापेमारी की। टीमों ने स्थानीय पुलिस की मदद से पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की।”
छापेमारी की सूचना मिलते ही इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया।टोंक शहर में एनआईए की टीम ने बड़ा कुआ इलाके में एक मकान पर छापा मारा। टीम ने एक संदिग्ध और उसके परिवार से पूछताछ की है। सूत्रों ने बताया कि हालांकि टीम ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
करीब साढ़े तीन घंटे तक संदिग्ध और उसके परिवार से पूछताछ के बाद टीम लौट आई।
टीम पीएफआई के ठिकानों से मिले दस्तावेजों और आईटी गैजेट्स की भी जांच कर रही है।
The post NIA ने राजस्थान में तीन जगहों पर की छापेमारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.