Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के 40 उम्मीदवारों की लिस्ट सोशल मीडिया में…. ? कुछ मौज़ूदा विधायकों की सीट से सामने आ रहे नए नाम

रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर हलचल नज़र आ रही है। इस सिलसिले में एक सूची सोशल मीडिया में घूम रही है। इस लिस्ट की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इसके मुताब़िक कांग्रेस की ओर से करीब 40 उम्मीदवारों के नमों पर सहमति बन गई है।

जिनमें सीएम भूपेश बघेल- पाटन, डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव – अंबिकापुर सहित कई मौज़ूदा कांग्रेस विधायकों की टिकट करीब – करीब तय है। बस्तर इलाके में कुछ नए नाम सामने आ हे हैं। जिनमें जगदलपुर सीट से राजीव शर्मा का नाम प्रमुख है।

बस्तर के सांसद और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का नाम चित्रकोट से उम्मीदवार के रूप में सामने आ रहा है।गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम के साथ जोड़ा गया है कि वे दुर्ग ग्रामीण या बेमेतरा से उम्मीदवार हो सकते हैं। जांजगीर, पंडरिया,खैरागढ़ जैसी कुछ सीटों पर भी दो नाम सामने आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर चल रही इस लिस्ट के मुताब़िक कोंटा- कवासी लखमा, कोंडागांव – मोहन मरकाम, चित्रकोट – दीपक बैज ( सांसद ), केशकाल – संत राम नेताम , दंतेवाड़ा – देवती कर्मा, बस्तर – लखेश्वर बघेल , जगदलपुर – राजीव शर्मा , अंतागढ़ – रूप सिंह पोटाई, कांकेर – शंकर धुर्वा, भानु प्रतापपुर -सावित्री मांडवी, नारायणपुर- रजनू नेताम / चंदन कश्यप, बीजापुर – विक्रम मंडावी, पाटन – भूपेश बघेल, अंबिकापुर टी.एस. सिंहदेव, सक्ती- डॉ. चरण दास महंत, सीतापुर – अमरजीत भगत, कोरबा – जयसिंह अग्रवाल, खरसिया -उमेश पटेल , साजा – रविंद्र चौबे, आरंग – डॉ. शिवकुमार डहरिया, दुर्ग ग्रामीण / बेमेतरा – ताम्रध्वज साहू,अहिवारा या नवागढ़ – गुरू रुद्र कुमार, डोंडी लोहारा – अनिला भेड़िया, राजिम- अमित शुक्ल, दुर्ग शहर- अरुण वोरा, रायपुर पश्चिम – विकास उपाध्याय ,रायपुर ग्रामीण- पंकज शर्मा, बिलासपुर – शैलेश पांडे, भरतपुर सोनहत – गुलाब कमरों , धरसींवा – अनीता योगेंद्र शर्मा, कटघोरा – पुरुषोत्तम कंवर, जांजगीर- महंत रामसुंदर दास / मोतीलाल देवांगन . कवर्धा – मोहम्मद अकबर, खुज्जी- छन्नी साहू , डोंगरगांव – दलेश्वर साहू , मोहला मानपुर- वीरेंद्र मसिया / तेज कुंवर नेताम, खैरागढ़- गिरवर जंघेल/ यशोदा वर्मा ,डोंगरगढ़ – थानेश्वर पटेल / भुवनेश्वर बघेल, पंडरिया – नीलू चंद्रवंशी / अर्जुन तिवारी , राजनांदगांव- हेमंत देशमुख / जितेंद्र मुदलियार की उम्मीदवारी तय है।

The post छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के 40 उम्मीदवारों की लिस्ट सोशल मीडिया में…. ? कुछ मौज़ूदा विधायकों की सीट से सामने आ रहे नए नाम appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/list-of-40-congress-candidates-from-chhattisgarh-new-names-are-emerging-on-social-media-from-the-seats-of-some-existing-mlas/