Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मेहनत कर अपने आप को काबिल बनाये ,सफलता अवश्य मिलेगी- अभय

जशपुर नगर।विद्यार्थियों को हमेशा अपनी सोच अच्छी रखनी चाहिए। सकारात्म सोच से ही कठिन परिस्थितियों से सामना किया जा सकता है।

उक्त विचार इंडियन अॅायल कम्पनी के अधिकारी अभय एलन ने संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपनी सोच सदैव सकारात्मक रखनी चाहिए जिससे परिणाम प्रात्ति में सहायता मिलती है।

अपने जीवन में विद्यार्थियों को कार्य करते जाना चाहिए फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। परिस्थिति कैसी भी हो हमें परिस्थिति अनुसार अपने आप को ढ़ाल लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जीवन चलेगा तो उतार चढ़ाव आते रहेगा उससे डरना नहीं है। विद्यार्थियों को हमेशा कहानी पढ़ते रहना चाहिए जिससे जीवन हेतु बहुत सारी सकारात्मक जानकारी मिलती है। इसके बाद उन्होंने एक प्रेरक कहानी भी सुनाई।

इस अवसर पर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कहा कि बच्चों को पाठ्यक्रम पूर्ण रुप से पढ़ कर बेहतर समझ बनाने के लिए सबसे पहले विषय वस्तु को बार-बार पढ़ें और लगातार अभ्यास करते रहे।जटिल चीज को सरल बनाने के लिए कठिन भाग की पुनरावृत्ति करे। योजनाबद्ध तरीके से योजनानुसार अघ्यापन कार्य करें यदि।

उन्होंने कहा कि निराश होना स्वाभाविक है। निराशा से बाहर निकलें और यह आकलन करें कि असफलता के क्या कारण है। धीरे-धीरे यह पता चलता है कि जिस व्यक्ति ने सफलता पाई है उसमें क्या अच्छाई है।

सफल लोगों से बात कर उनसे बहुत कुछ ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त होती है। हमें जीवन में जब कुछ समझ में नहीं आता है तो चिंतन करें समाधान अवश्य मिलेगा ।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा आई ए एस ने कहा कि हम जो सोचते हैं उस हिसाब से काम नहीं होता है। बार-बार अभ्यास करने से सफलता मिलती है । जितनी बार हम गलती करेंगे उससे हमें उबरने का अवसर मिलता है ।उन्होंने कहा कि यदि सीखना है तो हमें संकोच की रूकावट से आगे बढ़ना होगा। विद्यार्थियों को अपनी बात को खुलकर सामने रखना चाहिए। कार्यक्रम में श्रीमती प्रतिष्ठा आई ए एस ने कहा कि यदि परिस्थिति अनुकुल नहीं होती है तो यह नहीं सोचना चाहिए कि हम नही कर सकते ।

यदि वो कर सकता है तो हम क्यों नहीं कर सकते यही सोच सदैव रखना चाहिए । विद्यार्थियों की मेहनत ही उनकी किस्मत बनाती है अतः मेहनत एवं लगन से अध्यापन कार्य करें। उन्होंने सभी बच्चों को मोटिवेट करते हुए पढ़ाई करने के तरीके बताए जिससे उन्होंने स्वम सफलता पाई थी और पहले प्रयास में ही अपने बैच की सबसे कम युवा आईएएस अधिकारी के रूप में चयनित हुई थी।

कार्यक्रम में संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने संकल्प शिक्षण संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज संकल्प शिक्षण संस्थान अपने स्थापना काल से निरंतर सफलता की ओर अग्रसर होकर अपने उद्देश्य को पूरा कर रहा है।

कार्यक्रम में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय , संकल्प शिक्षण संस्थान के शिक्षक अश्विनी सिंह, दिलीप सिंह, प्रभात मिश्रा, ज्योति श्रीवास्तव, ममता सिन्हा, मनीषा भगत, शांति कूजूर राजेन्द्र प्रेमी, दीपक ग्वाला सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।

The post मेहनत कर अपने आप को काबिल बनाये ,सफलता अवश्य मिलेगी- अभय appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/work-hard-and-make-yourself-capable-you-will-definitely-get-success-abhay/