MP Assembly Election।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में 19 महिलाओं के नाम हैं। इस तरह कांग्रेस ने लगभग 12 प्रतिशत् महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी की गई है। इस सूची में 65 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 साल से कम है। इसके अलावा 19 महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है।
राज्य में कांग्रेस ने पहली सूची में किरण अहिरवार को जतारा से, साध्वी राम सिया भारती को मलहरा से, कल्पना वर्मा को रैगांव से, रश्मि सिंह पटेल को नागौद से, बबीता साकेत को मनगांव से, रेनू शाह को सिंगरौली से, उमा धुर्वे को जैतपुर से, एकता ठाकुर को सिहोरा से, हिना कांवरी को लांजी से ।
मधु भगत को परसवाड़ा से ,जय श्री हरि किरण को बैरसिया से, रूपाली बारे को पंधाना से, झूमा सोलंकी को भीकनगांव से, सेना पटेल को जोबट से, रीना बोरासी को सांवेर से, माया राजेश त्रिवेदी को उज्जैन उत्तर से उम्मीदवार बनाया गया है।
The post MP Assembly Election: कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में 19 महिलाओं के नाम appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.