सारंगढ़।भाजपा के नेता मनोज लहरे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मिल रही जानकारी के तहत मनोज लहरे ने सारंगढ़ विधानसभा से टिकट की मांगा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए शिव कुमारी चौहान को अपना प्रत्याशी बना दिया। इससे नाराज मनोज लहरे ने आज भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावो का एलान हो चुका है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू हो गई है।
वहीं आचार संहिता लागू होने के बाद भाजपा ने तत्काल अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी थी।
प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद से भाजपा में विरोध के स्वर उठ रहे थे।अब मनोज लहरे के पार्टी छोड़ने से भारतीय जनता पार्टी को अब एक बड़ा झटका लगा है।
The post भाजपा नेता का इस्तीफा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.