Assembly Election/भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। मुख्य दल बीजेपी और कांग्रेस ने जहां अपने प्रत्यशियों की लिस्ट जारी कर दी है, वहीं अब क्षेत्रीय दल भी सक्रीय हो गए है। इसी कड़ी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
Assembly Election/गोंगपा ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जारी की इस पहली सूची में 15 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। जिसमें रेहली से रजनी कुशवाहा, कोतमा से सीमा केंवट, बड़वारा से अरविंद टेकाम, विजय राघवगढ़ से लाईक कुरैशी, बरगी से मांगीलाल मरावी, शहपुरा से अमान सिंह पोर्ते, डिण्डौरी से हरेन्द्र सिंह मार्को, बिछिया से कमलेश टेकाम, निवास से देवेन्द्र मरावी, बैहर से एफ.एस. कमलेश, परसवाड़ा से योगेश राजा लिल्हारे, सिवनी से रंजीत वासनीक, लखनादौन से संतर वलारी, अमला से रंजना बामने, बैतूल से शिवपाल सिंह राजपूत प्रत्याशी है।
गौरतलब है कि गोंगपा और बसपा गठबंधन के बाद प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। इसमें 52 सीटों पर गोंगपा अपने प्रत्याशी उतारेगी।
Assembly Election/eleइसके अलावा बीएसपी बाकि बची 178 सीटों पर इपने प्रत्याशी घोषित करेगी।
The post Assembly Election- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.