शाह रुख खान बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक धमाका करते जा रहे हैं। पहले पठान, फिर जवान और अब अगला नंबर डंकी का है। फिलहाल शाह रुख खान अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी है। इस बीच जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 6 हफ्तों का सफर तय कर लिया है।
जवान , 7 सितंबर को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की और पहले ही दिन 75 करोड़ का बिजनेस कर लिया। वहीं, ओपनिंग वीकेंड में तो फिल्म सीधा 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। इसके साथ ही जवान भारत की सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई।
जवान की तो ये सिर्फ शुरुआत थी। फिल्म ने इसके बाद पहले हफ्ते में 300 करोड़ और फिल्म दूसरे हफ्ते में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। तीसरा हफ्ता खत्म होते-होते जवान ने 584 करोड़ का बिजनेस कर लिया और चौथे हफ्ते में 600 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। इसके बाद फिल्म की रफ्तार में थोड़ी थमने लगी।
हालांकि, जवान ने गिरते बिजनेस के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर 6 हफ्तों का सफर तय कर लिया है। 42 दिनों के उतार- चढ़ाव भरे सफर में जवान ने घरेलू पर लगभग 637.97 करोड़ (Sacnilk) का बिजनेस कर लिया है। यहां देखें जवान के अब तक की बिजनेस रिपोर्ट…
The post जानें 42 दिनों में ‘जवान’ फिल्म ने कितने नोट छापे appeared first on CG News | Chhattisgarh News.