रांची। ईडी ने झारखंड शराब घोटाला में कारोबारी योगेंद्र तिवारी को गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। उन्हें घोटाले का किंगपिन माना जा रहा है। शराब घोटाले में झारखंड में यह पहली गिरफ्तारी है।
ईडी ने 23 अगस्त को राज्य में 34 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। योगेंद्र तिवारी के देवघर स्थित होटल सिद्धार्थ के सामने स्थित गोदाम, बंपास टाउन स्थित आवास पर भी छापामारा की गयी थी।
इन छापेमारियों के बाद ईडी के बुलावे पर योगेंद्र तिवारी 26 अगस्त को ईडी के रांची जोनल ऑफिस पहुंचे थे। यहां उनसे लंबी पूछताछ हुई थी। इसके बाद 11 सितंबर को उनसे दूसरी बार पूरे दिन पूछताछ हुई।
ईडी को यह जानकारी मिली है कि जेल में बंद पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश व योगेंद्र तिवारी के बीच शराब की बिक्री के दौरान रुपयों का लेन-देन हुआ था।
बता दें कि प्रेम प्रकाश को ईडी ने 1,000 करोड़ के अवैध खनन घोटाले में पिछले साल ही गिरफ्तार किया था, तब से वह रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद है।
झारखंड में शराब घोटाले की जांच के दायरे में कुछ आईएएस अफसरों के अलावा कई रसूखदार शामिल हैं।
The post शराब घोटाले में ED ने कारोबारी को गिरफ्तार किया appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.